इंदौर।
सूर्य नमस्कार करने के लिए नही पहुंचे सैंकड़ो स्टूडेंट्स को उस समय फजीहत का सामना करना पडा जब उन्ही के विभाग की मुखिया ने उन्हें सात दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया इतना ही स्टूडेन्टस से नाराज एच. ओ.डी. ने 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी है यदि उपस्थिति पूरी नही रही तो सैंकड़ो स्टूडेंट्स परीक्षा देने से भी वंचित रह जायेगे।
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का है जहां के एक जिम्मेदार विभाग पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला में 12 जनवरी को युवा दिवस के अंतर्गत सुबह 8 बजे से सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था लेकिन विभाग के 263 स्टूडेंट्स में महज 15 स्टूडेंट्स सूर्य नमस्कार के लिए पहुंचे थे। फिर क्या था नाराज विभागाध्यक्ष सोनाली नारगुंडे एक आदेश जारी कर स्टूडेंट्स को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। इधर, इस मामले में कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कहा उन्हें इस संबंध में जानकारी नही है और बच्चो को अपनी इच्छा से ऐसे आयोजनों में भाग लेना चाहिए। वही सस्पेंड करने के निर्णय पर स्टूडेंट्स में भी रोष है। अब कौन गलत है कौन सही है ये बड़ा सवाल है जिसका जबाव विश्वविद्यालय प्रबंधन को देना होगा।