रेलवे परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश में भी रीवा-राजकोट के बीच चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

railway news, Train In Indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रेलवे ने 9 और 10 मई को होने वाले रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के परीक्षार्थियों के लिए देशभर में रेलवे 65 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन परीक्षाओं में लाखों परीक्षार्थी शामिल होंगे। उनकी सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। मध्यप्रदेश के परीक्षार्थियों के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है, यह ट्रेन रीवा-राजकोट-रीवा के बीच चलेगी। भोपाल, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) समेत सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन रूकेगी। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए रेलवे की ओर से फरवरी 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था एवं 31 मार्च 2019 तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीबीटी-1 आयोजित कराने में काफी देरी हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से एनटीपीसी के 35,000 से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे।

यह भी पढ़ें… नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह- आतंक फैलाने BJP लगा रही कैंप

7 मई को रात 10.40 बजे रीवा से शुरू होगी


About Author
Avatar

Harpreet Kaur