भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri) के बड़े भाई रमेश पचौरी (Ramesh Pachauri) का निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे और भोपाल के एम्स में उनका इलाज चल रहा था।देर रात उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वे 80 वर्ष के थे और रिटायर अध्यापक थे। उनका अंतिम संस्कार भोपाल से सटे इलाके औबेदुल्लागंज गृह क्षेत्र में किया जाएगा। उनके निधन की खबर लगते ही कांग्रेस में शोक लहर दौड़ गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने ट्वीट कर दुख जताया है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (Former Minister and Congress MLA PC Sharma) ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि आदरणीय सुरेश पचौरी जी के बड़े भाई रमेश पचौरी जी बीलाखेड़ी वालों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल पचौरी परिवार को संबल प्रदान करें। ॐ शांति।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने भी ट्वीट कर लिखा है कि श्री रमेश पचौरी जी के निधन के समाचार से दुखी हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं पचौरी परिवार को दुख सहने को शक्ति दे। ओम शांति ओम।
आदरणीय श्री @pachouri_office जी के बड़े भाई श्री रमेश पचौरी जी बीलाखेड़ी वालों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल पचौरी परिवार को संबल प्रदान करें। ॐ शांति।।#Pcsharmainc
— P. C. Sharma (@pcsharmainc) October 1, 2020
श्री रमेश पचौरी जी के निधन के समाचार से दुखी हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं पचौरी परिवार को दुख सहने को शक्ति दे। ओम शांति ओम. @pachouri_office
— Vivek Tankha (@VTankha) October 1, 2020