MP- PWD मंत्री के आदेश पर औचक निरीक्षण, खुली पोल, कई कार्यों में मिली खामियाँ, कार्रवाई के निर्देश

सीधी जिले में सीधी-सिंगरौली मार्ग पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने के कारण ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बिल्कॉन प्रा. लि. शहडोल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर विभाग के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा औचक निरीक्षण की एक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत हर माह में दो दिन रेंडमली चयनित कार्यों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे।

35 कार्यों का किया गया निरीक्षण 

प्रदेश के रायसेन, खरगौन, सीधी, देवास, छतरपुर, सिवनी एवं दतिया जिलों में 4 जून को मुख्य अभियंताओं के सात निरीक्षण दलों द्वारा कुल 35 निर्माण कार्यों का रैंडम आधार पर औचक निरीक्षण किया गया। इन 35 कार्यों में से 14 कार्य लोक निर्माण विभाग (सड़क/पुल), 9 कार्य पी.आई.यू. (भवन), 7 कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, 3 कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम तथा 2 कार्य एन.एच. के सम्मिलित थे।

कई कार्य मिले गुणवत्ताहीन 

समीक्षा में तीन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। सीधी जिले में सीधी-सिंगरौली मार्ग पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने के कारण ठेकेदार मेसर्स तिरुपति बिल्कॉन प्रा. लि. शहडोल के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दतिया जिले में पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर ठेकेदार मेसर्स अनिरुद्ध सिंह सेंगर के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। इसी जिले में सेमई से मार पाहड़िया होते हुए चिरहोली मार्ग का कार्य भी असंतोषजनक पाया गया, जिसके लिए ठेकेदार मेसर्स तिवारी कंस्ट्रक्शन, राजस्थान के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संबंधित मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।

जिम्मेदारों पर की गई कार्रवाई

वहीं दूसरी ओर, कुछ कार्यों की गुणवत्ता सराहनीय पाई गई। देवास जिले में पी.आई.यू. के अंतर्गत सिनियर कन्या छात्रावास उदयनगर का कार्य परफॉर्मेंस अवधि में उत्कृष्ट पाया गया, जिसके लिए कार्यपालन यंत्री सीमा प्रभाकर, अनुविभागीय अधिकारी एस.के. कानूगो, एस.पी. दोहरे और ठेकेदार अशोक अहिवार की प्रशंसा की गई। इसी प्रकार छतरपुर जिले में मातगुवा-विजावर रोड का कार्य बहुत अच्छा पाया गया, जिसके लिए कार्यपालन यंत्री आर.एस. शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री और ठेकेदार मेसर्स रामराजा कंस्ट्रक्शन कंपनी, पृथ्वीपुर की प्रशंसा की गई।

जारी रहेगा निरीक्षण 

प्रदेश में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत मार्गों को वर्षा ऋतु से पूर्व अच्छी स्थिति में लाने हेतु 3 दिवसीय विशेष अभियान 8, 9 एवं 10 जून 2025 को चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत लोकपथ मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोकपथ एप की पिक्चर को डी.पी. के रूप में लगाने के निर्देश दिये गए है ।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News