भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर सियासी बवाल मच गया है। और अब इस बयान को लेकर बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ DGP को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। दिग्विजय सिंह ने भोपाल में सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यहां बचपन से बच्चों के दिल में नफरत के बीज बोए जाते हैं।
Video : मंत्री जी ने किसान के पैरों पर सिर रखकर मांगी माफी, जानिये कारण
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बचपन से लोगों के दिल और दिमाग में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोते हैं। वही नफरत का बीज धीरे-धीरे आगे बढ़कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ता है, सांप्रदायिक कटुता पैदा करता है, धार्मिक उन्माद फैलाता है और देश में दंगे फसाद होते हैं। उनके इस बयान पर बी जे पी नेताओं ने भी जमकर पलटवार किया था।