पंजाब के किसान आंदोलन का असर मध्यप्रदेश की ट्रेनों पर भी, 6 ट्रेने निरस्त

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब के फिरोजपुर में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पंजाब में राज्यव्यापी रेल रोको अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसका ज्यादा असर फिरोजपुर डिवीजन से संचालित होने वाली ट्रेनों पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार किसानों ने पंजाब के चार स्थानों पर रेलवे ट्रैक जाम किए हैं, इनमें जंडियाला-मानावाला ट्रैक, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग, टांडा उड़मुड़ फिरोजपुर ट्रैक और अमृतसर-खेमकरण रेल मार्ग शामिल हैं। वहीं  यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं। वही इस आंदोलन का असर  असर मध्य प्रदेश से चलने वाली गाड़ियों पर भी नज़र आ रहा है। इसके कारण भोपाल होकर जाने वाली अमृतसर- नांदेड़ एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन पूरी तरह निरस्त कर दी गईं हैं। इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा के साथ 4 ट्रेन आंशिक निरस्त कर दी गई हैं।

रद्द की गई गाड़ियां

21 दिसंबर को अमृतसर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

20 दिसंबर को अमृतसर से नांदेड़ को जाने वाली गाड़ी संख्या 12422 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

22 दिसंबर को नांदेड़ से अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12421 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस रेक के अभाव में निरस्त रहेगी।

20 दिसंबर को जम्मूतवी से पुणे को जाने वाली गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

20 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी जाने वाली गाड़ी संख्या 16318 श्री माता वैष्णो देवी कन्याकुमारी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

20 दिसंबर को फिरोजपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

आंशिक निरस्त

19 को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त की जाने के कारण 21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

20 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से प्रस्थान कर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन पर समाप्त होगी तथा 22 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। अमृतसर-चंडीगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

21 दिसंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से प्रस्थान कर डॉक्टर अम्बेडकर नगर को जाने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी। यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी फिरोजपुर-भटिंडा जंक्शन स्टेशन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News