भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी The Kashmir Files (द कश्मीर फाइल्स) आज बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने पत्नी साधना सिंह और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि सच्चाई सभी को देखना चाहिए। ये फिल्म कई ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित ड्राइव इन सिनेमा घर में The Kashmir Files (द कश्मीर फाइल्स) फिल्म देखी। उनके साथ पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान भी थी। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य और अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – होली पर आदिवासियों के बीच होंगे सीएम शिवराज, इस उत्सव में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री ने फिल्म प्रदर्शन के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा यह देश की एक बड़ी समस्या पर केंद्रित अद्भुत फिल्म है, जिसे होनहार निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म अनेक ज्वलंत प्रश्न खड़े करती है। ये सच्चाई सभी को देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें – शिवराज मत्रिमंडल की चिंतन बैठक 26-27 को पचमढ़ी में, उप समिति ने की तैयारियों की समीक्षा
#TheKashmirFiles उस बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है, जो हमारे कश्मीर पंडित भाई-बहनों ने भुगता है, अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई। वे अपने सम्मान और जान की रक्षा के लिए कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हुए। : CM pic.twitter.com/MavNW6t5yU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 16, 2022