हाई सिक्युरिटी को चकमा देकर चोरों ने मचाया आतंक

theft-in-high-security-

भोपाल। शर में दो दिन बाद मतदान होना है। जिसे लेकर पुलिस हाई सिक्युरिटी के दावे कर रही है। तमाम चौक चौराहों पर पाइंट लगाकर चैकिंग की जा रही है। गुंडे, बदमाशों और चोरों के दिल में भय पैदा करने के लिए फ्लैगमार्च निकाले जा रहे हैं। बावजूद इसके शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नकबजन लगातार सूने मकानों का ताला चटका रहे हैं। दुकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। वहीं खुले स्थानों से भी आरोपी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। बीते 24 घंटे में अशोका गार्डन,गोविंदपुरा और कोहेफिजा में चोरी की तीन वारदातें सामने आ चुकी हैं। किसी भी मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। 

अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार विंध्या चौहान पति स्व.आजाद सिंह चौहान निवासी (39) गृहणी हैं। वह न्यु सुभाष नगर में बच्चों के साथ रहती हैं। उनके पति की वर्ष 2014 में एक हादसे में मौत हो चुकी है। विंध्या ने पुलिस को बताया कि बीती 23 तरीख को वह अपने बच्चों को लेकर होशंगाबाद में रहने वाली बहन के घर गई थीं। कल शाम को जब वह वापस लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में लगा ताला कटा हुआ था। अंदर रखी अलमारी खुली हुई थी। जिसमें रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब अस्सी हजार रूपए गायब थी। वहीं गोविंदपुरा इलाका स्थित महात्मा गांधी चौराहा पर बनी दुकान नंबर बारा के पिछले हिससे की दीवार तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया। अंदर घुसने के बाद में आरोपी 12 बेट्री सहित आयल के केन और अन्य सामान ले भागे। चोरी गए सामान की कीमत करीब 30 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने फरियादी बरेलाल की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित हमीदिया अस्पताल परिसर में खड़ी डाक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की कार से चोरों ने बेट्री चोरी कर ली। जिसकी कीमत करीब तीन हजार रूपए है। सभी मामलो में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News