भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए बड़ी खुशखबरी है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day) के मौके पर मध्यप्रदेश के 2 आईपीएस (IPS) अफसरों और इंदौर (Indore) के 4 पुलिसकर्मियों (Policeman) को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा दिया जाएगा।वही रायसेन एसपी (Raisen SP) समेत 10 अफसरों का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है।
यह भी पढ़े… IPS Transfer : मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादलें, यहां देखें लिस्ट
दरअसल, इस साल सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों की सूची गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर 2 IPS अफसरों को राष्ट्रपति का वीरता पुलिस पदक दिया जा रहा है।मध्यप्रदेश के DIG अरविंद सक्सेना और ASP धर्मवीर सिंह को राष्ट्रपति का वीरता पुलिस पदक मिलेगा।खास बात ये है कि 6 साल बाद मध्यप्रदेश पुलिस को यह तोहफा मिलने जा रहा है। वही इंदौर के चार अफसरों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पुलिस अफसरों को अपने हाथों से सम्मान करेंगे।
गृह मंत्रालय (Home Ministry) की सूची में वीरता पदक के लिए 2 पुलिस अफसरों के अलावा एडीजी (ADG) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव समेत 4 अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक और रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला समेत 10 अफसरों का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयनित किया गया है। इंदौर से SP साइबर सेल जितेंद्र सिंह, SP लोकायुक्त सव्यसाची सराफ, DSP संतोष उपाध्याय और निरीक्षक संगीता जोशी को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े… MP Politics: तैयार की जा रही है कांग्रेस नेताओं की सूची, गिर सकती है गाज, यह है मामला
वही इंटरनेशनल गोताखोर पलक शर्मा (International diver Palak Sharma) को भी राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Prime minister national children award ) से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार इंदौर (Indore) के कलेक्टर ऑफिस (Collector Office) में वर्चुअल तरीके से दिया जाएगा। पलक शर्मा ने साल 2019 में शियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीता था।वही 5 राष्ट्रीय स्पर्धाओं में MP का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जिसमें पलक ने कई वर्गों में कुल 11 स्वर्ण पदक जीता था।
यहां देखें किस अफसरों को मिलेगा कौन सा अवार्ड
वीरता पुलिस पदक
अरविंद कुमार सक्सेना एसपी, पीएमजी
धरमवीर सिंह, एएसपी
विशिष्ट सेवा पदक
प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी, अजाक
संतोष उपाध्याय, डीएसपी, इंदौर
नरेंद्र कुमार गंडराडे, इंस्पेक्टर, पीएचक्यू
अजय तिर्की, इंस्पेक्टर, पीएचक्यू
सराहनीय सेवा पदक
मोनिका शुक्ला, एसपी, रायसेन
मनोज कुमार सिंह, एसपी, भिंड
राजेंद्र कुमार वर्मा, एसपी लोकायुक्त, रीवा
सभ्याची श्राफ, एसपी लोकायुक्त, इंदौर
जगदीश कुमार पवार, एएसपी, देवास
अमित सक्सेना, एसपी स्पेशल ब्रांच, भोपाल
जितेंद्र सिंह, एसपी साइबर सेल, इंदौर
लक्ष्मी कुश्वाहा, डीएसपी ट्रेनिंग पीएचक्यू, भोपाल
सुरेंद्रपाल सिंह राठाैर, डीएसपी ट्रेनिंग, उज्जैन
अलका शुक्ला, डीएसपी पीएचक्यू, भोपाल
जीवन रक्षक पुरस्कार
राजेश कुमार राजपूत
उत्तम जीवन रक्षक पुरस्कार
हिमानी बीरवाल