भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रिटायर्ड मुख्य सचिव अश्वनी वैश्य के फार्म हाउस में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरों ने न सिर्फ सोने चांदी के जेवरों को चोरी किया बल्कि चोर खिडकी के रास्ते अंदर घर में घुसे चोरों ने जरूरी दस्तावेज़ और अलमारी में रखे 300 डॉलर भी पार कर दिए। मामले की जानकारी मिलने के बाद होने रातीबड़ पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस के हाथ अभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।
Sagar News : 23 साल बाद पाकिस्तान से वतन लौटे प्रह्लाद सिंह, जन्माष्टमी पर परिवार में आई खुशियां
चोरों ने रेकी के बाद रिटायर्ड मुख्य सचिव का फार्म हाउस को निशाना बनाया, यह फार्म हाउस रातीबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेडोरी में है, जिसमें अश्विनी वैश्य खुद रहते है। रविवार की शाम किसी काम से वह भेपाल स्थित अपने दूसरे घर में गये थे। और करीब 3 घंटे बाद वह वापस फार्महाउस लौटे तो घर का नज़ारा देखकर हैरान रह गए। अश्विनी वैश्य ने पुलिस को बताया कि आलमारी में रखा पासपोर्ट, जरूरी दस्तावेज, सोने चांदी के जेवर तथा 300 यूएस डालर चोर ले गये। चोरी की जानकारी मिलते ही रातीबड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना के वक़्त चौकीदार घर में मौजूद था लेकिन उसकी माने तो चोर कब अपना काम कर गए उसे पता नही चला।