ग्वालियर।अतुल सक्सेना।
महिलाओं और लड़कियों को 5 रुपए में राशन की दुकानों पर सेनेटरी पेड उपलब्ध कराने की तैयारी खाद्य विभाग ने कर ली है। खाद्य विभाग ने इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से एग्रीमेंट किया है। इसके लिए मशीन का ऑर्डर दे दिया गया है। फिलहाल शहर की पांच दुकानों पर ये उपलब्ध कराए जायेंगे।
खाद्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से ग्वालियर में 5 रुपए में सेनेटरी पेड उपलब्ध कराने जा रहा है । जिला आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन के मुताबिक अभी राशन की पांच दुकानों पर सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जायेंगी। ये दुकानें ऐसे क्षेत्रों में हैं जहाँ ग्राहकों की संख्या अधिक है । इन दुकानों में पर्याप्त जगह भी है इसलिए यहाँ से महिलाएं बिना संकोच के सेनेटरी पेड ले सकेंगी। श्री जादौन के मुताबिक इसके लिए घासमंडी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार किला गेट, मार्केटिंग सोसाइटी मुरार, साईनाथ उपभोक्ता भंडार अवाडपुरा, जय शिव प्राथमिक उपभोक्ता भंडार कांच मिल, कर्मा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार गोल पहाड़िया पर सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला लिया गया है।