भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रीवा में पिछले दिनों देश के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कव्वाल शरीफ परवाज के खिलाफ प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सख्त एक्शन लिया है। गृह मंत्री के निर्देश पर रीवा पुलिस ने कव्वाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें भी कानपुर भेजी गई है। गृह मंत्री ने कहा है कि किसी को भी देश विरोधी बयानबाज़ी के लिए प्रदेश की धरती का उपयोग की इजाज़त नही दी जाएगी। जो ऐसा करने का प्रयास करेगा वह जेल जाने के लिए तैयार रहे।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News: नगर पालिका की लापरवाही से 11 एकड़ की फसल जलकर हुई खाक
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि रीवा में पिछले दिनों कव्वाली के एक कार्यकम में यूपी से आये कव्वाल शरीफ नवाज ने देश के खिलाफ बयान बाज़ी की थी।हमने इस मामले को गंभीरता से लिया था और रीवा एस पी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कव्वाल के खिलाफ धारा 153,505 व 298 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमें भी कव्वाल की गिरफ्तारी के लिए कानपुर भेजी गई है। आरोपी कव्वाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Betul News: कोचिंग संचालक ने नाबालिग से किया दुराचार, गर्भवती होने पर प्रायवेट अस्पताल में कराया गर्भपात
ग्रह मंत्री ने कहा कि सभी कवि ,शायर,या अन्य विधा के कलाकारों को अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है लेकिन देश के खिलाफ कोई भी बात सहन नही की जाएगी। आप ठुमरी,दादर या ख्याल कुछ भी गाओ लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल भी मन मे लाय तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। यह ध्यान रहे कि यह राष्ट्रवादी युग है और राष्ट्रवादी सरकार है।
यह भी पढ़ें – राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, अभिभावक अब कहीं से भी खरीद सकेंगे स्कूल की यूनिफॉर्म और किताबें
गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि यह उन लोगो के लिए सीधे चेतावनी है जो देश के खिलाफ मानसिकता रखते है ।उन्होंने देश के खिलाफ बयानबाज़ी के लिए प्रदेश की धरती का उपयोग किया तो उन्हें जेल जाने के लिए भी तैयार रहना होगा।