फोटो वायरल कर तुड़वाई युवती की शादी, अब भाई की हत्या की दे रहा धमकी

Published on -

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज इलाके में रहने वाली एक युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल कर पूर्व परिचित ने शादी तुड़वादी। इसके बाद में ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ में अश्लील हरकतें की। पीडि़ता ने पिछले दिनों आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने मनचले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ दिन पूर्व आरोपी जेल से छूट गया है। वह छेडख़ानी का केस वापस लेने के लिए पीडि़ता पर दबाव बना रहा है। बात नहीं मानने पर लड़की के भाई की हत्या करने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद में पीडि़ता ने बीती रात आरोपी के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीडि़ता हनुमानगंज इलाके में रहती है। वहीं आरोपी मकसूद भी रहता है। दोनों में पूर्व से परिचय था। आरोपी ने गुपचुप तरीके से पीडि़ता की कुछ निजी तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली थीं। आरोपी फरियादिया पर शादी करने का दबाव बनाता था। इसी बीच बीती 2 मई 2019 को पीडि़ता की सगाई हो गई। बीती 10 जून 2019 को उसकी शादी होना थी। आरोपी ने लड़की के ससुराल में उसकी निजी तस्वीरों को दिखा दिया। उसके चरित्र के संबंध में अनर्गल बातें कर शादी को तुड़वा दिया। तब पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। हनुमानगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पिछले दिनों आरोपी जेल से छूट गया है। अब वह केस वापस लेने के लिए तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी के खौफ से उसने घर से निकलना छोड़ दिया है। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News