MP के तीन सीनियर अफसरों ने CM मोहन यादव से मांगी नई जिम्मेदारी, कांग्रेस ने कसा तंज

Corona New Variant

MP News : मध्य प्रदेश में नई सरकार ने जिम्मेदारी संभाल ली है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में आ गये हैं, पहली ही बैठक में लाउड स्पीकर की तेज आवाज, खुले में और अवैध तरीके से मांस बिक्री पर प्रतिबंध, जमीन की रजिस्ट्री होते ही तत्काल नामांतरण जैसे जनता से सीधे जुड़े मामलों पर सख्ती दिखाकर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं, लेकिन अब सरकार के अंदरूनी ढांचे और मंत्रिमंडल गठन की जिम्मेदारी की तरफ भी उन्हें ध्यान देना है, इस बीच मध्य प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों ने सीएम से एक डिमांड रखकर कांग्रेस को एक मुद्दा दे दिया है।

दरअसल जब नई सरकार का गठन होता है तो स्वाभाविक है कि मुख्यमंत्री से सीधे जुड़े सीनियर अधिकारियों और मंत्रालय में पदस्थ अन्य बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारियों में परिवर्तन होता है ये एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन यदि अधिकारी ही खुद के लिए नई जिम्मेदारी दिए जाने की पहल करें तो मामला कुछ अलग हो जाता है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....