मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

Shashank Baranwal
Published on -
MP Board

MP School Exam: मध्य प्रदेश के तीसरी, चौथी, छठवीं और सातवीं के छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी है। मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा इन कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा का ऐलान हो गया है। यह परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी। जो कि 4 मार्च 2024 तक चलेगी।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक कक्षा तीसरी और चौथी की परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होकर 2 मार्च 2024 तक होगी। वहीं छठवीं और सतवीं की परीक्षा 27 फरवरी 2024 से शुरू होकर 4 मार्च 2024 तक चलेगी।

कक्षा तीसरी और चौथी की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल

  • 27 फरवरी 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 28 फरवरी 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए)
  • 29 फरवरी 2024- द्वितीय भाषा अंग्रजी या हिंदी
  • 1 मार्च 2024- पर्यावरण अध्ययन
  • 2 मार्च 2024- तृतीय भाषा

कक्षा छठवीं और सातवीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल

  • 27 फरवरी 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 28 फरवरी 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए)
  • 29 फरवरी 2024- द्वितीय भाषा अंग्रजी या हिंदी
  • 1 मार्च 2024- विज्ञान
  • 2 मार्च 2024- तृतीय भाषा
  • 4 मार्च 2024- सामाजिक विज्ञान

MP Board

MP Board

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News