MP Transfer : विधानसभा चुनाव पहले मप्र शासन सभी विभागों में तबादलों की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहता है, इसीलिए रोज तबादलों की सूची जारी की जा रही है, शासन ने इस बार जनसंपर्क विभाग की तबादला सूची जारी की है।तबादला सूची में 7 अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है।
इन अधिकारियों को इधर से उधर किया
तबादला सूची में जिन अधिकारियों के नाम हैं उनमें बैतूल जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक जन संपर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी को राजगढ़ जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक मुकेश दुबे को बैतूल जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है, बालाघाट जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी अनिल पटले को खरगोन जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है।
तबादला सूची में इन अधिकारियों के भी नाम
इसी तरह खरगोन जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले को बालाघाट जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ प्रचार सहायक ग्रेड 2 समर्थ श्रीवास्तव को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है, डिंडोरी जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक कमल किशोर मेरावी को मंडला जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया है और संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर में पदस्थ यशवंत सिंह बरारे को जिला जनसंपर्क कार्यालय छतरपुर पदस्थ किया गया है।