भोपाल। मध्य प्रदेश में एख बार फिर लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर गृह विभाग ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें 2006 बैच के आईपीएस अनिल सिंह कुशवाहा को सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर भेजा गया है। जबकि, डीडी 95 बैच के आर एस बेलवंशी को सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला भेजा गया है।
मध्य प्रदेश में दो आईपीएस अफसरों के तबादले, आदेश जारी
Published on -