यात्री ध्यान दें: मुंबई में भारी बारिश के कारण दो ट्रेनें प्रभावित

Published on -

भोपाल । मध्य रेल, मुंबई द्वारा मुंबई में भारी बारिश होने के कारण 2 जुलाई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई स्टेशन से चलने वाली गाड़ी नंबर 12137 पंजाब मेल को मनमाड़ स्टेशन से फिरोजपुर स्टेशन के मध्य चलाया जा रहा है। इसी प्रकार 2 जुलाई को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई स्टेशन से चलने वाली गाड़ी 11058 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस को मनमाड़ स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के मध्य चलाया जा रहा है। ये दोनों गाडिय़ॉं छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई स्टेशन से मनमाड़ स्टेशन के मध्य आशिंक तौर पर निरस्त रहेगी।

गौरतलब है कि भोपाल सहित अनेक स्थानों पर बारिश का क्रम जारी रहा। अगले दोनों दिनों में प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश हुई । मुंबई समेत कई जिलों में मंगलवार को भी तेज बारिश हुई। मुंबई में बारिश का सिलसिला बीते 5 दिनों से जारी है। यहां 24 घंटे में 375.2 मिमी (37.5 सेमी) पानी बरस गया। इतनी बारिश  5 जुलाई 1974 को हुई थी। कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भर गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश होने से हवाई और रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News