केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को भोपाल दौरा-सभी तैयारियां पूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर कार्यक्रमों में शामिल होने पहुँच रहे है, अमित शाह जंबूरी मैदान में होने वाले वनोपज तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल होंगे, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह सुबह 10.30 स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद करीबन 11.10 बजे CPAT भोपाल में वृक्षारोपण करेंगे। इसके बाद वह 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुलिस विज्ञान कार्यक्रम के बाद अमित शाह दोपहर 1.30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे जहां पर दोपहर के भोजन के बाद वह करीबन 2.15 बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे।

यहाँ पर दोपहर 2.35 बजे यहां वन समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जंबूरी मैदान में गृह मंत्री अमित शाह पौने दो घंटे रुकेगे, इसके बाद करीबन शाम 4.27 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग के जरिये बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। यहाँ पर 5 नं. स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। 5.05 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर पहुंचकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों से अनौपचारिक भेंट करेंगे। कार्यालय से 6.15 बजे पुनः सड़क मार्ग द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। शाम 6.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड से स्टेट हैंगर पहुंचकर रात 8.05 बजे विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur