भोपाल, इंदौर उज्जैन में 50% कर्मचारियों की क्षमता के साथ खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कालेजों के दफ्तर

भोपाल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कार्यालय (University and college Offices) खोले जा रहे हैं| इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कार्यालय 50% कर्मचारियों की क्षमता के साथ खुलेंगे व अन्य स्थानों पर कार्यालय कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे| उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है|

आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कार्यालयों के संदर्भ में निर्देशित किया जाता है कि गृह विभाग के निर्देशानुसार इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कार्यालय 50% कर्मचारियों की क्षमता के साथ एवं प्रदेश के अन्य स्थानों पर कार्यालय कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ चलेंगे| प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में अधिकारियों एवं महाविद्यालयों में प्रचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News