भोपाल| मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए सदन की विभिन्न नाम-निर्दिष्ट समितियों का गठन करते हुए इन समितियों में सभापति एवं सदस्यगण नामांकित किये हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने नियम समिति सहित 13 समितियों का गठन किया है। जिसमे नाराज विधायकों को साधने की कोशिश की गई है| समितियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के 143 सदस्यों को स्थान मिला है।
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग को विधानसभा गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति का सभापति बनाया गया है, डंग मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से नाराज चल रहे हैं| वहीं दूसरी बार के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को मंत्री नहीं बनाया गया। उन्हें भी याचिका समिति का सभापति बनाकर साधने की कोशिश की गई है| बताया जाता है कि उनके लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सिफारिश की थी। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक वरिष्ठ विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मंत्री बन पाने से नाराज चल रहे हैं| अब उन्हें विशेषाधिकार समिति का सभापति बनाया है। इसी तरह दिग्विजय सिंह समर्थक घनश्याम सिंह भी मंत्री नहीं बनाए गए थे, जिन्हें अब सदस्य सुविधा समिति का सभापति बनाकर संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल सिंह, विक्रम सिंह नातीराजा, दिलीप सिंह गुर्जर और झूमा सोलंकी भी मंत्री नहीं बनाने से नाराज थे। झूमा सोलंकी को महिलाएं व बालकों के कल्याण संबंधी समिति तो कृषि विकास समिति में दिलीप सिंह गुर्जर को सभापति बनाया है। बिसाहूलाल सिंह को रचना नगर टॉवर की समिति का सभापति नियुक्त किया गया है।
कहाँ किसे मिली जिम्मेदारी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग, याचिका समिति के सभापति नीलांशु चतुर्वेदी, प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय शर्मा, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति ग्यारसीलाल रावत, विशेषाधिकार समिति के सभापति राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नामांकित किये गये हैं, जबकि नियम समिति के सभापति अध्यक्ष विधानसभा होंगे।
सदस्य सुविधा समिति के सभापति घनश्याम सिंह, पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति के सभापति पांचीलाल मेड़ा, पटल पर रखे गये पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति प्रताप ग्रेवाल नामांकित किये गये हैं। इसी तरह प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति कुँवर विक्रम सिंह नातीराजा, आचरण समिति के सभापति टामलाल सहारे, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह गुर्जर तथा महिला एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की सभापति झूमा सोलंकी होंगी।
इसी के साथ मध्यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित, भोपाल द्वारा माननीय विधायकों/सांसदों के लिए रचना नगर, भोपाल में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय प्रकोष्ठ योजना के क्रियान्वयन के पर्यवेक्षण हेतु आवास समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति के सभापति बिसाहूलाल सिंह होंगे।