किराये पर ट्रक लेकर दूसरे वाहनों से करते थे डीजल चोरी

Published on -
Indore News

Bhopal Diesel Theft : भोपाल में पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो किराये पर ट्रक लेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, दरअसल बिलखिरिया पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है, आरोपी हाई-वे पर ट्रक से चलते थे। मौका पाकर खड़ी ट्रकों से डीजल निकाल लेते। इन्होंने कई गाड़ियों में डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया, शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरु की। लेकिन यह चोर पुलिस के हत्थे न चढ़ सकें फिर जब पुलिस ने सीसीटीवी की मदद ली तो एक ट्रक चिन्हित हुआ। जिसका नंबर टोल प्लाजा पर लगे कैमरे से निकाला गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही ट्रक पकड़ा गया वही दो आरोपी गिरफ्तार किए गए।

सीसीटीवी से पकड़े चोर 

दरअसल भोपाल हाइवे पर लगातार डीजल चोरी की शिकायते पुलिस को मिल रही थी, वही पुलिस को  23 फरवरी को बोरिंग मशीन का काम करने वाले ने 500 लीटर डीजल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। लगातार बढ़ रहे मामलों की शिकायते मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक ट्रक को चिन्हित किया गया। टोल प्लाजा पर लगे कैमरे से नंबर निकाला गया। ट्रक नंबर के आधार पर सबको नजर रखने को कहा गया। मंगलवार को सुबह 6 बजे ट्रक नंबर MP09 HF8069 दिखने की सूचना मिली। जैसे ही पुलिस को ट्रक के हाइवे पर नजर आने की सूचना मिली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया।

ट्रक मालिक को भी पुलिस ने बुलाया 

पुलिस ने पूछताछ के बार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें ट्रक सवार वार्ड न. 14 मक्सी जिला शाजापुर के रहने वाले सद्दाम (29) पुत्र असलम शाह और थाना भोरा शाह जिला देवास के रहने वाले सादिक (32) पुत्र गनी शाह पुलिस ने आरोपियों के पास से 420 लीटर डीजल बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 42000 हजार रुपए है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ट्रक किराये पर लिया है और वह मिलकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। फिलहाल पुलिस ने अब ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News