वीडी शर्मा ने की घोषणा, कारसेवकों को परिवार सहित कराया जाएगा श्री रामलला जी का दर्शन

Shashank Baranwal
Published on -
vd sharma

MP BJP State President VD Sharma Statement: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। जिसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी बीच आज यानी रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राम मन्दिर से जुड़े कारसेवक अंचल सिंह से भोपाल में मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि कारसेवक से मिलने का मौका मिला।

आज मंदिर वहीं पर बना है- वीडी शर्मा

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 1992 में कलंक के उस ढ़ांचे को मिटाने में इनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। कारसेवक अचल सिंह का मन आज गदगद है कि राम लला मंदिर में विराजेंगे। वहीं, कारसेवकों ने नारा लगाया था कि राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। जोकि आज मंदिर वहीं पर बना है। साथ ही कहा कि कारसेवकों का वह संकल्प कल प्रधानमंत्री द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा होने जा रहा है।

बीजेपी कारसेवकों को कराएगी राम लला के दर्शन

वीडी शर्मा ने कहा कि आज हम अंचल सिंह का सम्मान करने उनसे मिलने आए हैं। आज उनका संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने आगे कि कारसेवक अंचल सिंह उस विवादित ढांचे पर चढ़े और वहां से गिर गए। जिसके कारण वो अब चल फिर नहीं सकते हैं। वहीं बीजेपी अब उन्हें राम लला के दर्शन कराएगी। साथ ही अन्य कारसेवकों और उनके परिवार वालों को भी राम लला के दर्शन करवाएगी।

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News