सरकारी स्कूल की उपप्राचार्य छात्राओं पर विषय बदलने के लिए बनाती थी दबाव

भोपाल,रवि नाथानी। एक तरफ प्रदेश की सरकार छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर उच्च पदों पर बिठाना चाहती है इसके लिए स्कॉलरशिप भी सरकार की तरफ से दी जाती है। वहीं राजधानी भोपाल (bhopal) के व्यापारिक नगर के शासकीय स्कूल की उपप्राचार्य छात्राओं पर दबाव बनाकर यह कहती है कि अंग्रेजी विषय न लेकर ब्यूटी लो। इस पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और स्कूल की उपप्राचार्य की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया जायेगा।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 1 अगस्त की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”