भोपाल/इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने प्लाईवुड कारोबारी नरेश नावलानी के छापा मारा है। विभाग द्वारा इंदौर भोपाल समेत के 12 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है। खबर है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी का मामले में की गई है।वही टीम ने एकाउंटेंट गोलू के घर पर भी कार्रवाई की है। टीम को करोड़ों की आयकर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।
दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह भोपाल और इंदौर में प्लायवुड का कारोबार करने वाले नलवानी समूह पर छापे की कार्रवाई शुरू की।विभाग ने कारोबारी नरेश के इंदौर स्थित साईबाग कॉलोनी के निवास,रालामंडल फैक्ट्री, जीएनटी मार्केट की दुकानों और ऑफिस पर दस्तावेज खंगाले। साथ ही नरेश के एकाउंटेंट गोलू तिवारी के घर पर भी कार्रवाई की गई है। फिलहाल कारोबारियों के लेखे जोखे की पड़ताल की जा रही है। अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है।