Jitu Patwari comment on CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा में हो रहे उप चुनावों को लेकर प्रदेश का सियासी माहौल गरम है, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयान युद्ध चल रहा है इसी बीच सीएम डॉ मोहन यादव के एक बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐतराज जताया और कहा ऐसी भाषा किसी छुटभैये नेता की हो सकती है सीएम की नहीं, जीतू पटवारी की टिप्पणी पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है और उनसे मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पिछले दिनों दिए गए एक बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की टिप्पणी से सियासी बवाल मच गया है, मुख्यमंत्री ने एक संबोधन के दौरान कहा था कि हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं… मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए ये भाषा तो किसी छुटभैये नेता जैसी भाषा है।
सीएम डॉ मोहन यादव से सार्वजनिक माफ़ी मांगें जीतू पटवारी : सारंग
जीतू पटवारी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा ऐतराज जताया है, सारंग ने कहा कि अपनी सीमाओं में रहें जीतू पटवारी, वे एक मुख्यमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वो भूल रहे हैं कि मोहन यादव उस सदन के नेता है जिसमें जीतू पटवारी पहुंच भी नहीं पाए, जनता ने बुरी तरह हराया है, वे 163 विधायकों के नेता है, प्रदेश की साढ़े साथ करोड़ जनता के मुखिया के तौर काम कर रहे हैं, मैं कहता हूँ जीतू पटवारी तुरंत सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से माफ़ी मांगें।
छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं पर बोले जीतू पटवारी
संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा बोली गई ऐसी भाषा अपराध, सीएम यादव को इससे बचना चाहिए@SachinPilot @jitupatwari @VTankha @INCMP #bjp #congress #vijaypur #budhni #madhyapradeshnews pic.twitter.com/4qXmOWdSvZ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 7, 2024
CM से सार्वजनिक माफी मांगे जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की डा.मोहन यादव के बारे में टिप्पणी से भड़के विश्वास सारंग@VishvasSarang @BJP4MP @INCMP #bjp #congress #mohanyadav #madhyapradeshnews pic.twitter.com/yJ4BoDVFbW
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) November 7, 2024