भोपाल। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से भेंट करेगा और उनसे मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीनों में हो रही तथाकथित गड़बड़ी की शिकायत करेगा। इन सब गड़बड़ियों में सबसे प्रमुख गड़बड़ी की शिकायत सागर जिले की खुरई विधानहभा को लेकर है जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुणोदय चौबे और भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में मंत्री भूपेंद्र सिंह है। हालांकि इस पूरे मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त पहले ही सफाई दे चुके हैं कि खुरई में जो ईवीएम मशीनों पर विवाद हो रहा है वह सारी की सारी रिजर्व मशीन थी और उनका स्ट्रांग रूम में जमा मतदान की मशीनों से कोई संबंध नहीं। रिजर्व मशीनों का प्रेजेंटेशन भी कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय चौबे के सामने जिला प्रशासन द्वारा किया गया था और इन सारी मशीनों के निरीक्षण के बाद खुद कांग्रेस प्रत्याशी अरुणोदय चौबे ने यह कहकर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया था कि कोई गड़बड़ी नहीं है और सारी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई है। उसके बाद भी कांग्रेस का इस तरह का आरोप लगाना इस मामले को लेकर कमलनाथ का चुनाव आयोग से मिलना समझ से परे है।
VIDEO : खुरई ईवीएम मामले को कांग्रेस क्यों दे रही बेवजह तूल
Published on -