भोपाल/गुना।
मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री और गुना जिले की प्रभारी ईमरती देवी इन दिनों गुना के कलेक्टर भास्कर लक्षकार से अच्छी खासी नाराज हैं। कलेक्टर से नाराजगी की वजह से 20 अक्टूबर के बाद जिला योजना समिति की बैठक में तक नहीं आई।
दरअसल जिला योजना समिति का अध्यक्ष प्रभारी मंत्री होता है और इस बैठक में जिले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्य पर मुहर लगती है। लेकिन इमरती देवी ने पिछले 4 महीने से जिले का रुख ही नहीं किया। इस बारे में एक अखबार को दिए। इंटरव्यू में इमरती ने इसकी वजह कलेक्टर द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा किया जाना बताया है। ईमरती का कहना है कि वह कलेक्टर को जो काम बताती हैं वह कभी नहीं होते। इतना ही नहीं उनके अधीनस्थ अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते ऐसी स्थिति में बैठक में आने का क्या फायदा?
पिछली बार भी ईमरती देवी का गुना आने का कार्यक्रम था लेकिन वे शिवपुरी से ही वापस लौट गई थी। ईमरती का यह भी कहना है कि कलेक्टर के इस रवैए की शिकायत व मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया तक से कर चुकी है। बावजूद इसके अभी तक कलेक्टर के कान पर जूं नहीं रेगी। भास्कर लक्षकार वही कलेक्टर है जिन्होंने राजगढ़ की कलेक्टर के थप्पड़ कांड के बाद फेसबुक पर राजनेताओं की तुलना डकैतों से की थी।