सरकार क्या ऐसे होगा ‘राइट टू वाटर’ का सपना साकार

Published on -

सीहोर।अनुराग शर्मा।

राज्य सरकार ने राईट टू वाटर एक्ट का मसौदा तैयार कर लिया है, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में पाईप लाइन बिछा कर हर घर मे प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर प्रतिदिन स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। लेकिन जिले में 1031 में से 734 गांव आज भी नलजल योजना से अछूते हैं। यह गांव पारम्परिक जल स्रोत और हैंडपंपों के भरोसे हैं, जहां आज भी नलजल योजना नही पहुंच सकी है। जिसके चलते गर्मियों में जल संकट का सामना करना पड़ता है। 

वर्तमान में जिले के 297 गांव में ही नलजल योजना संचालित है। जबकि जिले के अलग-अलग विकासखंडों के 734 गांव में आज भी नलजल योजना नही पहुच सकी है। जल यह गर्मियों में भीषण जल संकट से जूझते हैं।  ऐसे में राईट टू वाटर एक्ट का सपना कैसे साकार होगा! 

सरकार ने जल अधिकार कानून का पूरा खाका तैयार कर लिया है। जिसमे हर घर तक  पाइप लाइन बिछाकर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का वादा सरकार का है। जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर पानी रोजाना उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन जमीनी हालात कुछ और ही दास्तान बयान कर रहे हैं, जिले के लगभग 70 प्रतिशत गांव आज भी नलजल योजना से अछूते हैं। जबकि दूरस्थ आदिवासी अंचलों के हालात तो और भी ज्यादा बुरे हैं, योजना के आभाव में ग्रामीण हैंडपंप और पारंपरिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं जो फरवरी माह तक सूखने लगते हैं ऐसे में ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। ऐसे में प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाना बड़ी चुनोती होगी। 

क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े

जिले में कुल गांव- 1031 

नलजल योजना -297

नलजल चालू-276

नलजल बंद-21 

नलजल योजना कनेक्शन- 45000

जिले में कुल कुल हैंडपंप- 9017

चालू हैंडपंप – 8839

बंद हैंडपंप  – 178

21 गांव में बंद पड़ी नलजल योजना 

जिले में नलजल योजना दम तोड़ रही है। वर्तमान में 297 में से 21 योजना ठप्प पड़ी हैं। ग्राम मोगरा, नीलबड़, चेनपुरा, कालापीपल, दिवड़िया, थूनाकला, रामनगर, मगरदा, बाजार गांव, धनखेड़ी, ढाबला, कतपोन, महऊखेड़ा, चरनाल,तजपुरा, बड़ोदिया गाडरी, नोगाव, कल्याणपुरा, मेहतवाड़ा, पीलूखेड़ी हैदरगंज में नलजल योजना बन्द पड़ी है।विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम मेहतवाड़ा में योजना विगत 6 साल से बन्द पड़ी है।

ग्राम पंचायत में होगा सर्वे

इस मामले को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीहोर के अधीक्षण यंत्री एमसी अहिरवार का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में स्वच्छ पानी पहुचाने का लक्ष्य रखा गया है, जल्द ही ग्राम पंचायतों में सर्वे होगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News