भोपाल में दिनदहाड़े महिला की हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

BHOPAL MURDER NEWS : भोपाल में अपराधियों के हौसले  बुलंद है भोपाल शहर की लीलाधर कालोनी में शनिवार को दिनदहाड़े महिला की हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े दो नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, आरोपी सलवार सूट पहन कर और हैंड ग्लब्स पहनकर घर में घुसे थे, महिला को आरोपियों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा।

महिलाओं के कपड़े पहनकर आए थे आरोपी 

आरोपियों ने महिला पर 25 से 30 बार  चाकू से वार किया, जिससे उसके गर्दन, पेट, मुहँ पर गहरे घाव के चलते उसकी मौत हो गई। महिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी हत्यारों के पीछे दौड़े, एक को पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन दोनों हत्यारे भागने में कामयाब हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को इलाके के लोगों ने बताया कि हत्यारों में से एक महिला है, आरोपी दो है, जिन्हे भागते वक़्त महिलाओं के कपड़ों में देखा गया, हत्यारे पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश की जा रही है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News