इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। बीते दिनों इंदौर (indore) के अलावा कई शहरो में जहरीली शराब (poisonous liquor) से हुई मौतों के बाद इंदौर पुलिस (indore police) ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। इसी क्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से इंदौर लाकर अवैध शराब बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियो से पांच पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब जब्त की है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर के एक ट्रांसपोर्ट पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा एक टीम गठित कर ट्रांसपोर्ट पर छापामार कार्रवाई की गई तो पुलिस को पता चला कि आरोपी शराब को ट्रांसपोर्ट से स्टेशनरी के नाम पर बुक कर दिल्ली से इंदौर लाते थे। पुलिस ने बताया कि केपिटल इंडिया लाजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट द्वारा सांवेर रोड पर स्टेशनरी की बिल्टी चालान बनाकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।

 ये भी पढ़ें – Morena News: रात को घर पर गिरी आकाशीय बिजली, सो रहे पति की मौत, पत्नी घायल

सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो जितेन्द्र भोज, चंदन कौचल और गोविन्द नामक युवक मिले। एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपियों से प्लास्टिक के पैकेट पर नम्बर के बारे में पूछने पर बताया गया यह स्टेशनरी है, यह माल दिल्ली से आया है। जब पैकेट को खुलवाया गया तो उसमे 5 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब निकली। जिस पर पुलिस ने शराब के सैंपल को टेस्टिंग के लिए भिजवाया। क्राइम ब्रांच को अंदेशा है कि यह शराब नकली भी हो सकती है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें – Raj Kundra Case: शिल्पा शेट्टी ने पहली बार जारी किया अपना बयान, कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनसे उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस मामले में कई और कड़िया जुड़ सकती है।

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें – Gwalior News: पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, माल जब्त

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News