आग मेें झुलसकर युवक की मौत मामले में बड़ा खुलासा, दोस्तों ने ही लगाई थी घर में आग

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (bhopal) के कोलार (kolar) इलाके में विगत दिनों लगी आग में झुलसने से हुई युवक की मौत ममाले में पुलिस (police) ने बड़ा खुलासा किया। युवक की मौत हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक युवक के दोस्त थे और मृतक से विवाद होने के बाद गुस्से में घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस के मुताबिक कोलार थानांतर्गत गरीब नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाला 35 साल का विनोद अहिरवार की 27 अक्टूबर की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर आग से झुलसकर मौत हो गई थी। मृतक घर में अकेला रहता था और शराब पीने का आदी थी। कुछ ही दूरी पर उसकी मां रहती थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताते हुए युवक की मौत की बात कही थी। लेकिन मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि घटना वाले दिन ही 27 अक्टूबर की शाम मृतक विनोद की घर के पास ही मंदिर में भंडारा खाते समय उसके दोस्त सूरज नाथ और अक्कू उर्फ आकाश से किसी बात पर विवाद हो गया था। विनोद ने दोनों युवकों की पिटाई भी की थी। इसके बाद से ही दोनों युवक उससे नाराज थे। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवकों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात को विनोद के सोने के बाद उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और उसके मकान में चारों तरफ से आग लगा दी। ताला लगा होने के कारण विनोद अंदर फंसा रह गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजुद पड़ोसी भी उसकी मदद नहीं कर सके। पुलिस ने दोनों ओरापियों को हिरासत में लेकर जांच आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।


About Author

Neha Pandey

Other Latest News