भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने शिवराज सरकार(Shivraj Government) के कैबिनेट मंत्रियों को नसीहत दी है कि जनता के बीच अपनी छवि ठीक बना लो, अभी वक्त है वरना पांच साल में एक बार जनता के बीच जाना ही पड़ता है और फिर परिणाम भी भुगतना पड़ता है। मंत्रियों को उन्होंने दो टूक कहा कि वे जनता के बीच जाएं तो अहंकार न झलके, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ( BL Santosh BJP National General Secretary) ने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की। दीनदयाल परिसर में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद व प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार उपस्थित थीं। बैठक में संतोष ने मंत्रियों का मार्गदर्शन किया कि संगठन की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं।
ये भी पढ़ें – अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट, भोपाल जिला कोर्ट ने 04 दिसंबर को किया तलब
कुछ मंत्रियों के निर्धारित समय से न पहुंचने पर संगठन महामंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब संगठन की बैठक में ही आप समय पर नहीं आए हैं तो अन्य कार्यक्रम में कैसे समय का पालन करते होंगे ? मंत्रियों को उन्होंने दो टूक कहा कि वे जनता के बीच जाएं तो अहंकार न झलके, इस बात का विशेष ध्यान रखें। कार्यकर्ताओं के साथ मेल-जोल में भी मंत्री ठसक में ना रहें। गंभीरता से उनकी बात सुनें और समस्या का समाधान कराएं।
ये भी पढ़ें – तस्कर प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार, 30 लाख की स्मैक बरामद, आरोपी पर पहले से 22 मुकदमे
उन्होंने मंत्रियों से कहा कि यदि वे राजधानी भोपाल में होते हैं तो पार्टी कार्यालय अवश्य आएं इसी तरह वे जहां भी जाएं, तो कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए अलग से समय निकालें। पार्टी कार्यालय जाकर बैठक लें। स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत कर जिले और विभाग की समस्याओं को समझने का प्रयास करें।
ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज के निर्देश, स्मार्ट पुलिसिंग को प्रभावी बनायें, अपराधियों में खौफ पैदा करें
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने यह भी चेताया कि कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, संगठन के लिए एक आम कार्यकर्ता ही है। संगठन और सरकार के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने नसीहत दी कि जनता के बीच अपनी छवि ठीक बना लो, अभी वक्त है वरना पांच साल में एक बार जनता के बीच जाना ही पड़ता है और फिर परिणाम भी भुगतना पड़ता है।
इसके बाद मंत्रियों से वरिष्ठ नेता ने पूछा कि संगठन से आपको क्या अपेक्षाएं हैं, हमें बताएं। संगठन को सरकार के मंत्रियों से जो अपेक्षाएं हैं उन्हें भी हर हाल में पूरा करना है। संगठन के साथ कोई मनमुटाव हो जाए तो भी इसे लंबा नहीं चलने दें। उन्होंने मंत्रियों से उनके विभाग की उपलब्धियों की जानकारी भी ली। संगठन महामंत्री संतोष ने कहा कि विभाग में क्या चल रहा है, मंत्री को इसकी पूरी जानकारी होना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करें ताकि अधिकारी को आप मार्गदर्शन दें। उसमें विशेषज्ञता का भाव होना चाहिए।