Madhya Pradesh Assembly Budget Session : मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो रहा है, यह 27 मार्च, 2023 तक चलेगा। इस उन्तीस दिवसीय सत्र में सदन की तेरह बैठकें होंगी। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का यह आखरी बजट है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा महामहिम के आगमन की तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान गौतम ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तारांकित प्रश्न 1849 एवं अतारांकित प्रश्न 1855
विधानसभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 1849 एवं अतारांकित प्रश्न 1855, कुल 3704 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 171, स्थगन प्रस्ताव की 03, अशासकीय संकल्प की 31,तथा शून्यकाल की 24 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अध्यादेश की भी 01 सूचना विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुई है।