Asirgarh: प्रसिद्ध आशा देवी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नवमी पर्व पर हुआ भंडारा

असीरगढ़

असीरगढ़, सुशील विधानी। असीरगढ़ (Asirgarh) स्थित मां आशा देवी के दरबार में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां पर भी महानवमी (Maha navami) पर हवन-पूजन हुआ। नवरात्रि (Navratri 2021) में प्रतिदिन हजारों भक्तों ने ऊंची पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए। बता दें कि असीरगढ़ की पहाड़ी पर आशा देवी का मंदिर राजपूतों के समय का बना हुआ है।

यह भी पढ़ें…Sahara : अब सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी के खिलाफ गुना में 420 का मामला दर्ज

मंदिर के पुजारी शांति नाथ जोगी ने बताया कि वे इस मंदिर में पिछले 70 वर्षों से मां की सेवा कर रहे हैं। मंदिर में अब तक 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन करने आ चुके हैं। वहीं नवमी के दिन गुरुवार को मां के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे। मंदिर में पीने के लिए पानी किले की गंगा-जमुना से आता है, जिसकी सालभर धार चलती रहती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur