बुरहानपुर : ताप्ती नदी को लेकर अलर्ट जारी, बैतूल स्थित पारस डेम के गेट खोले गए

Published on -

बुरहानपुर, शेख रईस। मध्यप्रदेश के सिमा वर्ती जिले बुरहानपुर सहित आसपास हो रही अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है वही जीवनदायनी ताप्ती नदी पर लगतार जल स्तर बढ़ता जा रहा है आज 11 जुलाई सोमवार को सुबह 6 बजे बजे ताप्ती नदी के बैतूल स्थित पारस डेम के गेट खोलकर 117 क्युमेक्स (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया जिससे बुरहानपुर जिले में ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ताप्ती नदी के जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में ताप्ती नदी के किनारों व घाटों पर सावधानी रखने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें…. भारी बारिश से डूबे गुजरात के 21 जिले, कई लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें हालत

जारी अलर्ट 
बैतूल व बुरहानपुर जिले में हो रही बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अतः जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया जाता है कि शहर में ताप्ती नदी के किनारों पर, घाटों पर जैसे राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट आदि व देहात में नदी के आसपास के क्षेत्र, गाँवो के लोग अधिक सतर्क रहकर नदी के किनारों, घाटों पर न जाएं। बैतूल से सूचना प्राप्त होने पर एहतियातन पुलिस टीम व होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News