बुरहानपुर- डेढ़ लाख की रिश्वत लेते नगर निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा

Published on -

बुरहानपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में नगर निगम में बिल पास करने के एवज में 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है कि आवेदक सार्थक से बुरहानपुर नगर निगम में प्रभारी कार्यपालन यंत्री बिल पास करने के एवज में डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहा था।

यह भी पढ़ें… Gwalior News : प्रेमी के घर के बाहर प्रेमिका ने लगाई आग! हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि सोमानी पिता चंद्रशेखर सोमानी उम्र 28 वर्ष निवासी 57 सैनिक कॉलोनी बुद्धेश्वर रोड रतलाम के रहने वाले है,आवेदक सार्थक के अनुसार के उसे नगर पालिक निगम बुरहानपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं राइटिंग के दो टेंडर क्रमशः सत्रह लाख एवं डेढ़ लाख रुपये के मिले है जिसका कार्य उसके द्वारा 28 फरवरी 2022 को पूरा किया जा चुका है जिसके बिल पास कराने के लिये आवेदक से एक लाख पचास हजार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक सार्थक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की थी, इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक से रिश्वत मांगने के सभी सबूत देखने के बाद टीम गठित की और शुक्रवार को ट्रैप दल का गढ़ना गठन कर आरोपी प्रभारी कार्यपालन यंत्री सग़ीर अहमद खान को उनके कार्यालयीन कक्ष में 50 हज़ार रुपया नगद तथा एक लाख चेक के रूप में लेते हुए ट्रैप किया गया ट्रैप राशि उनके द्वारा अपने चपरासी अजय मोरे के पास रखवा दी गयी थी,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 , एवं 120 B आई पी सी के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News