अस्पताल में कोरोना मरीज की जिंदादिली, नगमें गाकर बहला रहे सबका दिल, देखिये वीडियो

बुरहानपुर/शेख रईस

बुरहानपुर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढता जा रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 195 तक पहुंच गया है जो शहर की जनता, स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के लिए चिंता का तो कारण बना हुआ है। कोरोना के खिलाफ जंग में जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है वहीं कोरोना योध्दा कलेक्टर, एसपी से लेकर पुलिस स्वास्थ्यकर्मी सफाईकर्मी डटकर कोरोना का मुकाबला कर रहे हैं। लेकिन इस लडाई में जाने अनजाने में कोरोना से संक्रमित हुए मरीज भी पीछे नहीं है।

इसकी एक बानगी उस समय देखने को मिली जब बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के निजी सचिव व कोरोना संक्रमित संजय सिंह गहलोत निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हिम्मत बनाए हुए हैं। वह खूद और अपने साथी कोरोना मरीजों और उनकी सेवा में लगे डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल स्टाफ का अपनी सुरीली आवाज से गीत गाकर उनका मनोरंजन कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उधर 19 ठीक हुए मरीजों में शामिल जिला अस्पताल में वार्ड बाय शिवा जंगाले जो कोरोना पॉजिटिव होकर सरकारी कोविड केयर सेंटर में 14 दिन के इलाज के बाद स्वस्थ्य हो गए उन्होने लोगों को संदेश में कहा सावधानी से कोरोना से बचा जा सकता है, अगर कोरोना हो जाए तो घबराए नहीं सरकारी अस्पताल में काफी अच्छा इलाज किया जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News