बुरहानपुर, शेख रईस। एक तरफ देशभर में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur District) से बड़ी खबर सामने आई है। शिवराज सरकार (Shivraj Government) में मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) की तबियत अचानक बिगड़ गई है, वे जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन अचानक सीने में दर्द के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सेहत में सुधार नहीं होता देख अब उन्हें एयरलिफ्ट कर भोपाल ले जाने की तैयारी की जा रही है।
VIDEO: प्रभारी मंत्री के पास खड़ा आरक्षक बेहोश होकर गिरा, कार्यक्रम चलता रहा
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) में पशुपालन डेयरी विकास मंत्री और बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Animal Husbandry Dairy Development Minister Prem Singh Patel) आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने आए थे, लेकिन ध्वजारोहण से पहले ही अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। सीने में तेज दर्द के चलते उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया, जहां सेहत में सुधार ना होने के चलते भोपाल (Bhopal) एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
राज्य शासन के आदेश के बाद भोपाल से मुख्यमंत्री ने एयर एंबुलेंस रवाना कर दी गई है। शाम से पहले मंत्री प्रेम सिंह पटेल को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। इधर, मंत्री की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनका हाल लेने बुरहानपुर कलेक्टर (Burhanpur Collector), एसपी (Burhanpur SP) सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वही मंत्री जी की तबियत बिगड़ने के बाद कलेक्टर ने झंडा वंदन किया।