पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 आरोपियों से करीब एक करोड़ की ड्रग्स बरामद

बुरहानपुर, शेख रईस| मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में लालबाग पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है| बताया जा रहा है ब्राउन शुगर (ड्रग्स) मामले में 4 आरोपियों सोहेल, बिलाल, इमरान वसीम को गिरफ्तार किया है| इनके अलावा भी कुछ युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से लगभग सवा दो किलों ब्राउन शुगर जब्त की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर ड्रग्स तस्करी मामले अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

एसपी राजेश कुमार लोढ़ा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर करवाई को अंजाम दिया गया आरोपीयों के पास से प्रतिबन्धत्मक ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब सवा दो किले कीमत 75 लाख से 1 करोड़ के बीच का अनुमान है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही जिसके बाद ही इनसे जुड़े तारो का खुलासा हो पायेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में नशे के अवैध कारोबारों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे| सीएम के निर्देशों के तहत बुरहानपुर जिले में भी कार्रवाई की गई है| ड्रग्स से जुड़े तारों की गहराई से जांच कर आगे की करवाई की पुलिस कर रही है जिसके बाद अन्य लोगों पर भी करवाई की जाएंगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News