बुरहानपुर।शेख रईस|
कैफ़े टेरिया का नाम सुनते ही लोगो को लगता है जैसे किसी कॉफी हाउस के बारे में बात हो रही है | लेकिन मध्यप्रदेश में बुरहानपुर की पुलिस ने इस अभिनव पहल की शुरुआत की है जिसका नाम कैफे टेरिया रखा गया है। ASP महेंद्र तारणेकर ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत कोरोना की लड़ाई में जनसेवा में लगे पुलिस के जवानों के उत्साह वर्धन करने के लिए इस सेवा को शुरू किया गया है| इस लिए हम इसे कोरोना वीरो को समर्पित कर रहे है ये सेवा पुलिस द्वारा पुलिस के लिए शुरू की गई है।
CSP देवेंद्र यादव ने बताया कि बुरहानपुर जिले के 4 थाना क्षेत्र में जगह जगह पोइंट पर 24 घटे कोरोना से जंग में लोगो की हिफाज़त में लगे हमारे जवानों को कॉफी चाय पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है | कैफेटेरिया वैन के माध्यम से की गई है। ट्रैफिक सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि कैफ़े टेरिया वैन की आज से शुरुआत की गई है, कोरोना वायरस से लड़ाई में ड्यूटी कर रहे जवानों के लिए वैन शुरू की गई है जिसका आज ASP तारणेकर जी ,CSP देवेंद्र यादव जी ने इस सेवा की सुरुवात की है| वैन ने शनवारा, जयस्तंभ, गांधी चौक,मंडी, आदि क्षेत्रो में सेवा दे रहे जवानों को कॉफी का विरतण किया| पॉइंट पर सेवा दे रहे पुलिस कर्मीयो को जैसी ही कैफ़े टेरिया वैन से कॉफी मिली तो उनके चेहरे खिल उठे।