बुरहानपुर।शेख रईस| देशभर में लॉक डाउन (Lockdown) की वजह से बहुत कुछ बदल गया है| जिसका असर हमारे सामाजिक जीवन पर भी पड़ता साफ दिखाई दे रहा है| ऐसा ही एक नजरा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur District) में देखने को मिला। बुरहानपुर में कोरोना लॉक डाउन के दौरान अब पूर्व निर्धारित शुभ प्रसंग स्थगित किए जाने के बजाए नियम कानून के तहत किए जाने शुरू हो गए है|
शहर के उपनगर लालबाग में जगन्नाथ सूर्यवंशी की पुत्री का विवाह पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ| साथ ही सरकर द्वारा जारी कोरोना लॉक डाउन के नियमों के अनुसार सोशल डिस्टेंस, सीमित संख्या की मौजूदगी में और बकायदा जिला प्रशासन की अनुमति ली गई| बारात जबलपुर से आई थी, बारात में भी चंद लोग ही शामिल हुए थे। रिश्तेदारों से वर वधु ने वीडियो कॉल करके आशीर्वाद लिया| वहीं रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल के जरिए वर वधू को आशीर्वाद देकर इस पहल की तारीफ की।