15 वर्षों में पहली बार शुरू हुई बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से शक्कर की लोडिंग, अन्य उपज के लिए राह हुई आसान

बुरहानपुर

बुरहानपुर, शेख रईस। बुरहानपुर स्टेशन से 15 सालों में पहली बार शक्कर (sugar) की लोडिंग की गई। यह कार्य भुसावल मंडल के सीनियर डी. ओ. एम. आर के शर्मा के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। शर्मा रेलवे के बिजिनेस डिवेलपमेंट कमेटी (business development committee) के अध्यक्ष भी है उनकी व्यावसायिक और सकारात्मक (positive) सोच का परिणाम है कि बुरहानपुर स्टेशन (burhanpur station) में इतने लंबे अरसे बाद शक्कर लोडिंग का काम सम्भव हुआ। शर्मा एवं स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेन्द्र् सिंह एवं ठाकुर नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना के अध्यक्ष श्री किशोरीदेवी शिवकुमारसिंह द्वारा इस लोडिंग के लिए भरपूर प्रयास किये गये। सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाना है। इससे निश्चित रूप से क्षेत्र से उपज , कॉटन इत्यादी की लोडिंग का मार्ग भी खुलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज आज करेंगे इस योजना अंतर्गत 1500 करोड़ राशि वितरण, 75 लाख किसानों को मिलेगा लाभ


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News