Love Jihad से जुड़े विधेयक को कैबिनेट में नहीं मिली मंजूरी, सरकार कर रही विचार

Gaurav Sharma
Published on -
Love Jihad in Indore

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लव जिहाद (love jihad) से जुड़े विधेयक को लेकर मध्यप्रदेश में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक (MP Cabinet meeting) बुलाई गई थी, जिसमें कोई फैसला नहीं हो पाया। बता दें कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद (love jihad) के खिलाफ प्रस्तावित धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 (Freedom of Religion Bill 2020) को कैबिनेट की मंजूरी नहीं मिली। इसी के संबंध में आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए निर्णय लिए जाएंगे।

26 दिसंबर को होगा निर्णय


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।