बेजुबानों पर क्रूरता : गौ तस्करी के मामले में सरपंच, सचिव समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

Lalita Ahirwar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। इंसानों द्वारा बेजुबान जानवरों पर क्रूरता और उनकी तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। गौ तस्करी का ताजा मामला मुरैना से सामने आया है जहां गौ सेवकों की सूचना पर गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने मिर्घान सरपंच और सचिव सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Gwalior News : पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने पीएचई कार्यालय पर की तालाबंदी, दिया धरना

जानकारी के अनुसार फरियादी गोपालपुरा निवासी बंटी सिकरवार ने बताया कि दो व्यक्ति 10-15 गौवंशों के मुँह व नाक में कील लगाकर पैदल चोरी छिपे सिरमती नहर के पास से लेकर जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने गौ तस्कर श्याम बंजारा निवासी भीलवाड़ा और नैना बंजारा निवासी भीलवाड़ा को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि खेड़ा मेवदा के रामपाल सिंह सरपंच और सचिव मोहर सिंह ने इन गायों को ले जाने के लिए कहा था। उनके कहने पर ही करीब गौवंशों को ले जाया जा रहा था। वहीं जब इसकी सूचना दिमनी थाना क्षेत्र के मिर्घान चौकी प्रभारी चेतन सिंह को मिली तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए पशु क्रूरता अधिनियम (11) के तहत गौ तस्कर श्याम बंजारा, नैना बंजारा, सरपंच रामपाल और सचिव मोहर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी पर चला प्रशासन का चाबुक, अवैध मकान को किया ध्वस्त, मामले की जांच जारी


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News