Chhatarpur news: शहर में तेंदुए की दहशत, रेस्क्यू में जुटी टीम

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर शहर के लोग इस समय तेंदुए की दहशत के बीच जीने को मजबूर हैं। कई दिनों से अलग-अलग जगह पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते छतरपुर के निवासी नजर आ रहे हैं। बीती रात यह तेंदुआ एक और इलाके में सीसीटीवी में नजर आया। तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में 23 दिसम्बर रात 3:48 बजे सड़क पर नजर आया। फुटेज के अनुसार तेंदुआ इस बार सिटी कोतवाली इलाके के ग्वालमगरा तालाब वाले रोड के पास से गोवर्धन टाकीज के इर्द गिर्द घूमता हुआ दिखाई दिया।

यहां भी देखें- Chhatarpur : दुआओं का असर- बोरबेल से सुरक्षित बाहर आई बच्ची, हालत स्थिर

पिछले दिनों यही तेंदुआ वन विभाग की टीम को चौबे कॉलोनी इलाके में दिखाई दिया था। इसके बाद दिनभर टीम इस इलाके की छानबीन करती रही। सर्चिंग के दौरान यह एक बार शाम को एक बड़े प्लाट की झाड़ियों में भी नजर आया। पिछले दिनों ऐसी इसी तेंदुए ने शहर में एक सूअर का शिकार किया था। पिछले 24 घंटे से छतरपुर शहर में हड़कंप मचा हुआ है और लोग दहशत में हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya