छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छतरपुर में माता-पिता की लापरवाही से एक साल का मासूम बच्चा कार के अंदर क़ैद हो गया। माता पिता ने बच्चे को छोड़ जैसे ही कार का दरवाजा बंद किया कार लॉक हो गई। चाबी भी कार में छूट गई और बच्चा कार में बंद हो गया।
यहां भी देखें- Betul news: कलेक्टर ने अधिकारियों को रेत माफियाओं के खिलाफ दिया फ्री हैंड, मोरंड नदी से अवैध रेत उत्खनन रोकने का लक्ष्य
अपनी गलती पर पछताते हुए तुरंत ही माता-पिता नहीं बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की इस बीच बच्चा रोने लगा। जब उसके पिता को लगा कि वह बच्चों को नहीं निकाल पा रहा है तो उन्होंने आसपास के लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई और आसपास के लोगों ने आकर तुरंत बच्ची को बचाने के प्रयास किए। तभी किसी ने सावधानी से कार का शीशा तोड़ दिया।
यहां भी देखें- GOOD NEWS: कर्मचारियों को अब ऐसे मिलेगी हर महीने पेंशन की राशि, जानें ताजा अपडेट
लोगों के प्रयास से अंततः बच्चे को बाहर निकाल लिया गया और वह पूर्णत सुरक्षित है। एहतियाती तौर पर माता-पिता उसे समीप के अस्पताल भी ले गए ताकि उसका चेकअप हो सके कि कहीं उसे किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है।
यहां भी देखें- MP News: भोपाल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, ये ट्रेनें तय रूट पर चलेंगी, जानें अपडेट्स
यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर के पन्ना रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी के राजेश यादव उनकी पत्नी और एक साल के बेटे चीकू के साथ घटी जो कार में सवार थे। तभी किसी काम से माता-पिता गाड़ी के बाहर निकले और चाबी निकालना भूल गए। इसी बीच गाड़ी अंदर से लॉक हो गई और बड़ी मशक्कत के बाद बच्चें को बाहर निकाला गया।
इसके बाद बच्चे के माता-पिता ने एक वीडियो जारी कर लोगों से ऐसी गलती ना करने की अपील की है। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि हम से जो गलती हो गई आप ऐसी गलती ना करें और अपने बच्चों को कार में अकेला ना छोड़े।