शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हथियार लेकर घुसे बदमाशों ने टीचर सहित छात्र छात्राओं को पीटा

Published on -

Chhatarpur -Armed Miscreants Entered Government School : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक स्कूल में शुक्रवार को  बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए टीचर को मारा और साथ ही क्लास में बैठी छात्राओं को भी पीटा, मामला खजुराहो की राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र के गंज गांव का है। यहां स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 बदमाश लाठी, डंडा, तलवार और कट्‌टा लेकर उस वक़्त पहुंचे जब स्कूल लगा हुआ था और छात्र-छात्रायें कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, बदमाश एक दम से अंदर घुसे और उन्होंने  क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। घटना में शिक्षक और छात्र-छात्राओं को चोट आई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल अब पुलिस आरोपियों को तलाश रही है स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांचे जा रहे है।

बाइक सुधारने को लेकर हुआ विवाद 

दरअसल, मामला स्कूल में पढ़ा रहे प्राइवेट टीचर अनिरुद्ध शुक्ला से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि टीचर की गंज इलाके में मोटरसाइकिल सुधारने की एक दुकान भी है। इस दुकान पर एक युवक ने अपनी गाड़ी सुधारने दी थी लेकिन उसकी गाड़ी सुधारने के बाद भी ठीक नहीं हुई और पैसे उससे पूरे वसूल लिए गए, इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद ये लड़के शुक्रवार को लाठी, डंडे और हथियारों के साथ स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक से मारपीट कर दी। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी। पिटाई से घायल शिक्षक और स्टूडेंट्स का इलाज कराया जा रहा है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News