छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहों के दो दिनी दौरे के दौरान बड़ी सौगात देते हुये खजुराहो रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा करते हुये उसके निमार्ण के लिये खजुराहो के एक इंजीनियर को इस स्टेशन को तैयार करवाने की जिम्मेदारी दी। जो स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगो से चर्चा करते हुये इसका निमार्ण करेगे।
यह भी पढ़ें… खरगोन में हालात सामान्य- फिर भी कर्फ्यू जारी, लोगों ने घरों में मनाई हनुमान जयंती
वही रेलमंत्री ने दूसरी घोषणा करते हुये बताया कि बुन्देलखण्ड के किसानो की सबसे बडी समस्या रेलवे रैक प्वाइंट की थी, इसके लिए उन्होने खजुराहो और छतरपुर रेलवे स्टेशन को दो रैंक प्वाइंट को तत्काल स्वीकार करते हुये यह बडी घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की वही मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की जब बंदे भारत ट्रेन शुरू होगी तो पहली प्राथमिकता खजुराहो रहेगा,और उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा की पीएम मोदी की जल के लिए भागीरथी प्रयास को लेकर कार्य करना है,और आप सभी प्रपोजल बनाकर दिल्ली लाए,उसके लिए प्रयास किए जाएंगे,रेलमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और खजुराहो सासद वीडी शर्मा भी उपस्थित थे, वही उन्होने रेलवे विभाग के अधिकारियों को निदेश दिये कि कोई भी रेलवे से जुडी समस्याएं आती है तो वह जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर जाकर हल करेगे।