डेढ़ साल की मासूम बोरवेल मे गिरी, निकालने के प्रयास जारी

Published on -

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट।  छतरपुर के नौगाँव थाना के दौनी गांव में खेलते खेलते डेढ़ साल की मासूम बोरवेल में गिर गई, बोरवेल के लिए खोदे गए गड्डे को बिना ढंके छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े.. Corona third wave के खिलाफ 12 फीट की सीढ़ियों पर चढ़कर वैक्सीनेशन, फोटो वायरल

बताया जा रहा है की मजदूर परिवार की इस बच्ची के माता पिता साथ में ही बने खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान मासूम खेलते खेलते बोरवेल के गहरे गड्डे में जा गिरी, थोड़ी बाद जब माता-पिता ने मासूम ने बच्ची को तलाशना शुरू किया तो बच्ची की रोने की आवाज बोरवेल के गड्डे से आई बच्ची की आवाज सुनते ही परिजन सदमे की स्थिति में आ गए और उन्होंने मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, उन्हे चिल्लाता देख आस पास के खेतों मे काम रहे किसान और मजदूर मौके पर पहुँच गए और इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और फिर मासूम को निकालने की कवायद शुरू की गई, फिलहाल मौके पर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौजूद है, पुलिस बल ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, मासूम का नाम दिव्यांशी कुशवाहा बताया जा रहा है, मौके पर ही मौजूद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News